रिकांगपिओ, 19 जून : सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वुमन्स किन्नौर के सदस्यों द्वारा किन्नौर जिला के कल्पा स्थित बालिका आश्रम में पढने वाली बालिकाओं को फल व जूस वितरित किये। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा बालिकाओं को अपने समाज के प्रति उनके दायित्व के बारे जागरूक किया गया। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्षा दीप माला नेगी ने कहा की संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार महिला उत्थान के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर संघर्ष जारी रखेंगी। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष इंदु किरण, सचिव दीक्षा कुमारी, मीडिया प्रभारी कुमारी देव कला सहित कार्यकारणी सदस्या सुजाता व प्रेमिका मुख्य रूप से उपस्थित थी।