सड़क दुर्घटनाओं के समय रक्त की महत्ता के प्रति लोगों को किया जागरूक
शिमला, 26 मई : सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने और रक्तदान की महत्वता को बताने के मकसद से ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा शिमला के रिज मैदान पर एक दिवसीय और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने किया। उन्होंने रक्तदान को आज के समय की सबसे बड़ी सेवा और जरूरत बताया।
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि रक्तदान या अंगदान आज के समय में मानवता को बचाने के लिए बड़ा कदम है। सभी लोगों को बढ़-चढ़कर इस तरह के पुनीत कार्य में हिस्सा लेना चाहिए। विकास के साथ-साथ समस्याओं ने भी अपने पंख फैलाए है। कभी भी किसी भी व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है, जिसमें व्यक्ति की जान बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में लोगों को मानवता की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।
Leave a Reply