सराहां, 14 मई : डीएवी पब्लिक स्कूल सराहां का वार्षिक समारोह रविवार को सराहां स्टेडियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ हरनीत कौर एआरओ जोन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बजाओ ढोल स्वागत में मेरे घर राम आय है पर खूबसूरत नृत्य करके माहौल को भगत पूर्ण किया। उसके उपरांत एलकेजी व केजी के बच्चों ने अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका मन मोहा। उसके उपरांत विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा को नृत्य के रूप में प्रदर्शित कर सभी को बजरंग बली के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शालिनी कांत ठाकुर ने विद्यालय से पढ़े विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में पाई सफलता का भी ब्यौरा दिया। उसके उपरांत छठी व सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने काला से काला मेरा काला सा सरदार इत्यादि गानों पर पंजाबी गिद्दा कर खूब धमाल मचाया। अंत में मुख्यातिथि ने पुरस्कार वितरण कर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply