एक साल के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
चंबा, 11 मई : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को बनीखेत में जल शक्ति विभाग के निर्माणाधीन निरीक्षण कुटीर की कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य एक साल की समय अवधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण कुटीर का निर्माण कार्य लगभग सवा दो करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 3 मंजिल बनाई जाएगी। निरीक्षण कुटीर में कमरों के अलावा एक सम्मेलन कक्ष का भी प्रावधान रखा गया है। निरीक्षण कुटीर के निर्मित होने से स्थानीय जनता को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक आशा कुमारी, उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग सुनील कनोत्रा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।