केलांग में वर्ल्ड रेड क्रॉस डे आयोजित, स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

 उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 केलांग, 9 मई : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में कड़ाके की ठंड व हिमपात के बावजूद भी पुराने विश्राम गृह के परिसर में जिला स्तरीय वर्ल्ड रेड क्रॉस डे मनाया गया। केलांग मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के छात्र और छात्राओं व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ड्रग फ्री  हिमाचल थीम को लेकर केलांग बाजार में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपायुक्त राहुल कुमार ने फ्लैग ऑफ कर रैली को रवाना किया।

 उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि विश्व रेड क्रॉस दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व के उन लोगों के लिए समर्पित है जो प्राकृतिक आपदाओं, महामारी और अन्य बीमारियों से ग्रसित, असहाय, गरीब,लाचार व जरूरतमंद लोगों की, रेड क्रॉस सोसाइटियां  सहायता के निस्वार्थ भाव से क्रियाशील रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिवस अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन के सिद्धांतों को याद करने के लिए भी मनाया जाता है, युद्ध के दौरान असहाय और घायल सैनिकों और नागरिकों की रक्षा करना है। ये दिवस 8 मई को हेनरी डुनेंट की जयंती के रूप में मनाया जाता है। लोग इस मानवतावादी संगठन और उसकी ओर से मानवता की सहायता के लिए अभूतपूर्व योगदान के लिए श्रद्धांजलि देने के लिए याद करते हैं।

 कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गतिविधियों में शामिल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग, प्राथमिक पाठशाला केलांग प्रथम व द्वितीय के बच्चों ने हिमपात व ठंड के चलते भाषण, चित्रकला व नारा लेखन, प्रतियोगिता का विद्यालयों में ही आयोजन किया गया। ड्रोकपा स्वयं सहायता समूह केलांग की महिलाओं ने  स्थानीय लजीज व्यंजनों के स्टॉल से इस रेड क्रॉस डे में अपनी पकवानों से खुशबू बिखेरी और और लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। स्थानीय उत्पादों को लेकर भी प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। मुख्य आकर्षण का केंद्र स्वयं सहायता समूह कांगला बैरी खँड्रोमा के सीबक थोर्न से निर्मित उत्पाद रहे उपायुक्त ने इन उत्पादों को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखाई और इन उत्पादों के मार्केटिंग के लिए भी खंड विकास अधिकारी निर्देश दिए।

  आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत लाहौल पुलिस को प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए 4 गुरखा हल्के वाहनों की आपात स्थिति व राहत बचाव कार्यों में उपयोगिता को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार ने इन वाहनों को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कहा कि यह वाहन केलांग, दारचा,काजा व कोक्सर में रेस्क्यू के लिए तैनात रहेंगे।

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, मुख्य  चिकित्सा अधिकारी लाहौल स्पीति डॉ रोशन लाल, उपनिदेशक नेहरू युवक केंद्र  राम सिंह , खंड विकास अधिकारी बवनेश चड्ढा, आयुष अधिकारी  डॉक्टर सुशीला, तहसील कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सहित जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध, स्थानीय जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *