नौहराधार व संगडाह में 410 बच्चों ने दी JNV की प्रवेश परीक्षा 

संगड़ाह , 29 अप्रैल : नौहराधार व संगडाह में आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। यह परीक्षा 11 बजे से आरंभ हुई थी। नौहराधार में आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में 312 पंजीकृत छात्र-छात्राओं की अपेक्षा में 255 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 57 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।

इसी तरह संगडाह में 185 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण करवाया था जिसमें परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 155 रही जबकि 30 छात्र परीक्षा केंद्र में नहीं पहुचे। परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में दाखिल होगा। अधीक्षक जितेंद्र चौहान ने बताया कि सभी केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि नौहराधार में 312 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 255 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। वहीं 57 बच्चे परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे।

परीक्षा देने आए बच्चों में उत्साह देखा गया संगड़ाह परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए अभिभावकों को बच्चों सहित बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ा क्योंकि क्षेत्र में पथ परिवहन निगम की बस नहीं है। कोई भी बस ना होने के कारण लोगों को निजी टैक्सी के द्वारा परीक्षा केंद्र पर पहुंचना पड़ा एकमात्र निजी बस भी खराब हो गई। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *