सिरमौर ज़िला के मरयोग के बीर सिंह रहे छोटी माली के विजेता
राजगढ, 17 अप्रैल : जिला स्तरीय तीन दिवसीय बैशाखी मेले के अन्तिम दिन को विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रवेश चौहान आढ़ती दिल्ली ने बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की, और दंगल का शुभारंभ किया।
पुरूषों का दंगल लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें हरियाणा रोहतक के रोहित पहलवान को प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रवेश चौहान ने 31 हज़ार रूपए की नगद राशि तथा उपविजेता रहे दिल्ली शाहवाद के अजयदीप पहलवान को 20 हज़ार रूपये पुरस्कार के रूप में दिया गया।
इसी प्रकार मरयोग के बीर सिंह पहलवान छोटी माली के विजेता को 12 हज़ार रूपये जबकि उपविजेता रहे सोडाध्याडी के अजय को 9 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि 25 वर्ष से कम आयुवर्ग के दंगल पहवान प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के राजगढ़ के रजनीश को विजेता घोषित किया गया। उन्हें 6 हज़ार रूपये की नगद राशि व उपविजेता रहे सोडाध्याड़ी के शुभम को 5 हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की गई।
Leave a Reply