चंबा, 1 अप्रैल : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कपिल शर्मा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य राजकीय माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता प्रदान करना और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला चंबा के 480 स्कूलों के 960 अध्यापकों को कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षकों (एक महिला व एक पुरूष) को हेल्थ एंड वेलनेस एंबेस्डर बनाया जाना था, जिसमें 964 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया जो तय लक्ष्य से 4 अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा आठवीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा और विभिन्न बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान भी किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 -23 में जिला के 480 स्कूलों में प्रत्येक मंगलवार को अब तक 2245 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। जिसमें प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा लगभग 94279 विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी प्रदान की गई है। बैठक में जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ,उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, डिप्टी डीईओ उमाकांत, समन्वयक कविता बिजलवान और समन्वयक राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अजय कुमार उपस्थित रहे।