कांगड़ा / आशीष शर्मा : रक्कड़ के नए नायब तहसीलदार सत्यपाल शर्मा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले सत्यपाल शर्मा थुरल में कार्यरत थे। सत्यपाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका पहला लक्ष्य राजस्व में लंबित कार्यो को जल्द से जल्द निपटाना है।
सत्यपाल शर्मा ने कहा कि सरकार की चल रही जनहित योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि वो जनता की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध है।उल्लेखनीय है की सत्यपाल शर्मा जब थुरल में कार्यरत थे, तो राजस्व कार्यो को काफी गति से निपटाते रहे है। इसलिए थुरल में लोग उनकी कार्यशैली की सराहना करते है।
पूर्व बीडीसी चेयरमैन कमलेश शर्मा ने रक्कड के नए नायब तहसीलदार सत्यपाल शर्मा को पद ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी।
Leave a Reply