धर्मशाला, 5 मार्च : सहायक आयुक्त सुभाष गौतम ने बताया कि वट्ट रेंज सकोह में द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी सकोह तथा जसूर नूरपुर में स्थापित 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवानों द्वारा 6 से 15 मार्च तक प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा।
उन्होंने वार्ड नंबर 9 सकोह, ग्राम पंचायत सराह और चैतड़ू के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे क्षेत्रवासियों को फायरिंग अभ्यास को लेकर सूचित करने और इस अवधि में फायरिंग रेंज की तरफ नहीं जाने को लेकर सतर्क करने में सहयोग करें। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि इस दौरान न स्वयं फायरिंग रेंज की ओर जाएं, और न ही अपने मवेशियों को जाने दें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी के खतरे से बचाव हो।
Leave a Reply