स्टार प्रोजेक्ट के तहत संगड़ाह में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 

संगड़ाह, 23 फरवरी : स्टार प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा खंड संगड़ाह में पांच दिवसीय निपुण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसीसी मायाराम शर्मा द्वारा किया गया। इस पांच दिवसीय निपुण कार्यशाला में ही स्कूल के मुख्य अध्यापको को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।  

इस दौरान कार्यक्रम में स्रोत समन्वयक के तौर पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक सतपाल ठाकुर, मेलाराम शर्मा जेबीटी,  रजनी देवी जेबीटी ने अध्यापकों को निपुण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। बीआरसीसी मायाराम शर्मा ने कहा कि कार्यशाला के दौरान स्कूल के मुख्य अध्यापको को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि स्कूल में चल रहे सभी प्रकार के कार्यों को मुख्याध्यापक बेहतर तरीके से देख पाएं और स्कूल को मिलने वाली धनराशि का भी अच्छे तरीके से उपयोग हो।  

निपुण कार्यशाला का लक्ष्य बच्चों में अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान, गणित, स्थानीय भाषा और हिंदी के ज्ञान को मजबूत करना है। निपुण कार्यशाला में अध्यापकों को नई तकनीक और डिजिटल कक्षा-कक्ष में बच्चे को किस तरह से पढ़ाया जा सकता है, तथा अध्यापक बच्चे को खेल खेल विधि द्वारा किस तरह से पढ़ा सकते हैं। उसके बारे में अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *