बलग स्कूल की छात्रा प्रियल को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के खिताब से नवाजा

वर्ष 1974 से 2022 तक के 144 विद्यार्थी सम्मानित

शिमला 22 फरवरी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में बुधवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पाठशाला में  वर्ष 1974 से 2022 तक शिक्षा ग्रहण कर चुके दसवीं व जमा दो की छात्रा प्रियल को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। वालीबाल के सेवानिवृत राष्ट्रीय कोच सूरत राम पाण्डेय ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में  सेवानिवृत शास्त्री पूर्ण चंद पांडेय मौजूद रहे।

 बलग स्कूल में विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि

इस मौके पर पाठशाला में  वर्ष 1974 से 2022 तक शिक्षा ग्रहण कर चुके दसवीं व जमा दो कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 144 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर इस स्कूल के पुराने विद्यार्थी बहुत उत्साहित एवं भावुक हो उठे। जिनमें 1974 बैच के केवश राम और जीत राम शामिल है। राज्य पैंशनर्स कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम ने भी पाठशाला की यादों को साझा करते हुए स्कूल प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि डाॅ. संदीप शर्मा द्वारा पुराने विद्यार्थियों को सम्मान देने की एक अनूठी परंपरा आरंभ की गई है।

मुख्य अतिथि सूरत राम पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा होता है जिसमें मेधावी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और अन्य विद्यार्थियों को मेधावी बच्चों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होने प्रधानाचार्य डाॅ. संदीप शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा 1974 से 2022 तक के टाॅपर विद्यार्थियों को सम्मानित करना बहुत बड़ी बात है जोकि बलग स्कूल के अस्तित्व में आने पर पहली बार देखने को मिला है।

  बलग स्कूल के 1974 से 2022 बैच तक के मेधावी विद्यार्थियों की सूची  
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के वार्षिक समारोह में वर्ष 1974 से 2022 तक शिक्षा ग्रहण करने वाले दसवीं व जमा दो कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में इंदिरा अग्रवाल, केशव, जीत सिंह, मनसा राम, हरिचंद, केवलराम, आत्मा राम, गीता राम, मलक राम, बाबू राम, ब्रह्मानंद, उषा ठाकुर, दुनी चंद, शारदा,  यशपाल, देवीदत्त, लीला श्याम, पूनम गुप्ता, कल्पना भारद्वाज, कुसुम, बेलीराम, जीतराम, अलोक गुप्ता, शारदा, ज्ञान, लेखराम, बलदेव, सविता, दौलत राम टेकटा, राजेन्द्र चैहान, दिलिप टेगटा, हरिराम, उषा देवी, हेमराज, राजेश पांडेय और लायक राम, अनिल सेमवाल, शोभा राम, सही राम, चंदन, राजेन्द्र, जोगिन्द्र शर्मा, राजेश शाक्या, संदीप, संगीता, सुनिता, कृष्णा देवी, सुषमा देवी, रेनम गुप्ता, कविता देवी, सुरेश पांडेय, रीना टेकटा, मोहनलाल, सुदर्शना देवी, शकुंतला देवी, रामकृष्ण, मोहर सिंह, राकेश टेकटा,

सरला देवी, निशा देवी, अरूण कुमार, गोविंद कुमार, ईश्वरी दत्त, तारा दत्त, वेद प्रकाश, रामानंद, राजेन्द्र सिंह, कपिल देव, निर्मला देवी और शशिकांत, दिनेश, मीना देवी, कौशल्या देवी, देवीदत्त, सुनील चैहान, रमेश भाटिया, राकेश श्र्मा, संदीप पांडेय, प्रीति ठाकुर, संतोष कुमार, स्नेहलता, सविता पांडेय, मीनाक्षी देवी, सुलोचना देवी, चरण सिंह, विजय कुमार, दलीप शर्मा, दिनेश शांडिल, रंजना, सुनील दत्त, निशा देवी, कुलदीप, अरूण, नरेश,  अनिता, चांदनी, मंजू, जगमोहन, हरीश चंद्र, मनोज कुमार, निति देवी, सपना शर्मा, वंदना, प्रेमलाल, नीलम शर्मा, सुषमा, रंजना, प्रिया, कृष्णा, चांदनी, बबीता, प्रियंका, संतोषी, विशाल, विपिन, स्वाति, प्रिया शाक्या, बीना, बबीत, जितेन्द्र कुमारर्, इंशान शाक्या, नरेन्द्र , अनिता, प्राची, श्वेता, अक्षय कुमार, लता शर्मा, कमल देव, सपना , आरती, अंकिता वर्मा, रंजिशा, सरोज, सरिता देवी, शिक्षा, अनिता देवी, सुनीता, नितिश, कनिका, राहुल, साहिल, प्रियंका, नितिका, शालिनी , साहिल, विजय लक्ष्मी, सुविता अक्ष्य, साहिल, साक्षी, रूचि, श्रुति, उपासना शर्मा, लक्ष्य, कशिश, सोनिया शर्मा, प्रियल, नैसी, भार्गव शर्मा, रविकांत और कल्पना को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा एसआर पांडेय खेल पुरस्कार आरंभ किया गया । स्कूल के जमा दो के छात्र अनुराग को इस पुरस्कार से नवाजा गया। प्रधानाचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल के  पुराने एवं वर्तमान में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष वेद प्रकाश, पूर्व पंचायत प्रधान मोहन लाल प्रिस्ट,सीता राम पथिक, जानकी दास, अनन्त राम आलोक गुप्ता सहित स्कूल के शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोतागणों को भावविभोर कर दिया।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *