नाहन,18 फरवरी : जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ने जिला सिरमौर में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की मजदूरी तथा ढुलान कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित की हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम कालाअंब के गोदाम से क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के जिला सिरमौर में स्थित होलसेल गोदामों तक तथा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के होलसेल गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक आवश्यक वस्तुओं के ढुलान कार्य तथा होलसेल गोदामों में मजदूरी कार्य हेतु निविदाएं 10 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने बताया कि यह निविदाएं 10 मार्च को ही सांय 03 बजे उपायुक्त अथवा अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में खोली जाएंगी।
खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इच्छुक निविदादाता निर्धारित प्रपत्र पर परिवहन कार्य (भारतीय खाद्य निगम कालाअंब से विभिन्न थोक भंडारों तक )एक हजार रुपये प्रति फार्म तथा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के होलसेल गोदामों से उचित मूल्य की दुकानों तक पांच सौ रुपये प्रति फार्म व मजदूरी कार्य हेतु एक सौ रुपये प्रति फार्म की अदायगी ऑनलाइन ई. चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त निविदादाता जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर रसीद प्रस्तुत करें अन्यथा उक्त टेंडर में भाग नहीं ले पाएंगे।
Leave a Reply