मंडी में अब 15 फरवरी तक कर सकते हैं JNV प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन

मंडी, 11 फरवरी : जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में प्रवेश पाने वाले इच्छुक विद्यार्थी अब 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। तकनीकी कारणों के चलते एक बार फिर से प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले प्रवेश परीक्षा केे लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 31 जनवरी निर्धारित की गई थी, जिसके बाद में बढ़ाकर 8 फरवरी तक कर दी गई है। इस तारीख को अब 8 फरवरी से बढ़ाकर15 फरवरी कर दिया गया है। 

यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मंडी जिला सरकारी व मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में पांचवी कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन जवाहर नवोदय विद्यालय की वैबसाईट पर जाकर ऑनलाइन ही किया जा सकता है। यदि किसी को ये फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो वे जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-282046, 8219207178, 7832897239 और 9478602322 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। 

यदि किसी छात्र के डाटा भरने में कोई त्रुटी रह जाती है तो वह 16 फरवरी और 17 फरवरी को उक्त वेब साइट के माध्यम से सुधार कर सकते हैं। परीक्षा देने के इच्छुक पात्र छात्र जिनका जन्म दिनांक 01.05.2011 से 30.04.2013 के बीच हुआ हो तथा सत्र 2022-23 में पांचवी कक्षा में पढ़ता हो, जिले का स्थायी निवासी हो, उसने तीसरी तथा चौथी कक्षा वर्ष 2020-21 और 2021-22 में उत्तीर्ण की हो। 

इच्छुक पात्र छात्र सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल, राष्ट्रीय मुक्त संस्थान और सर्व शिक्षा अभियान में से किसी एक में पास होना चाहिए। छात्र अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, माता पिता के हस्ताक्षर, आधार, आवासीय प्रमाण पत्र एवं मुख्याध्यापक द्वारा जारी किये विवरण (निर्धारित परिपत्र) 10 से 100 केबी के बीच का हो, पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *