चंबा ,4 फरवरी : सूक्ष्म ,लघु एवं मध्यम उधम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य स्तरीय एमएसएमई कार्यालय और क्लासिक ईरा अकैडमी चंबा के संयुक्त तत्वावधान में कंप्यूटराइज एकाउंटिंग विषय पर आधारित 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 फरवरी से शुरू होगा।
क्लासिक ईरा अकैडमी के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य संस्थानों द्वारा संचालित किए जाने वाले रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग से संबंधित विषयों में प्रतिभागियों को कौशल प्रदान किया जाएगा।