नाहन, 1 फरवरी : शिलाई की पोका पंचायत के प्रधान सतीश चौहान का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। जानकारी है कि वह पिछले कुछ अरसे से बीमार थे और पीजीआई में उनका उपचार चल रहा था, जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर है।
सतीश चौहान को पथरी की शिकायत के साथ अन्य बीमारियां भी बताई जा रही थी। जिसके चलते उन्हें इंफेक्शन हो गया। परिजन उन्हें देहरादून अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान प्रधान सतीश चौहान की तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया।