केलांग, 31 जनवरी : 15 जनवरी 2023 को मंडी में आयोजित सेना भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह जानकारी आर्मी भर्ती ऑफिस विजय पैलेस मंडी के मेजर रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर फॉर डायरेक्टर मेजर चंदन कुमार ने दी है। उन्होंने बताया की 30 सितंबर से 09 अक्टूबर 2022 तक पडल ग्राउंड मंडी में भर्ती हेतु शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमे पास हुए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में हुई थी।
मेजर चंदन कुमार ने बताया कि इस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक और अग्निवीर ट्रेड्समन उत्तीर्ण उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी। रोल नम्बर सेना भर्ती कार्यालय मंडी में जारी कर दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक और अग्निवीर ट्रेड्समैन उम्मीदवारों को निर्धारित की गई तारीख को सेना भर्ती कार्यालय मंडी में सुबह 09 बजे अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इसमें दसवीं एवं बारहवीं पास की अंकतालिका, मूल निवास व स्थाई प्रमाण पत्र और डोगरा जाति प्रमाण पत्र, नायब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम (सी) द्वारा हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र जो कि 06 माह के अंदर का हो, 12 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा 21 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार अपने अविवाहित होने का प्रमाण पत्र एनसीसी,खेलकूद प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो साथ लेकर आएं।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का रोल नम्बर व रिपोर्टिंग की तारीख ट्रेड अग्निवीर टीईसीएच रोल नंबर 175001 से 175012 अभ्यर्थियों की संख्या 9 रिपोर्टिंग तारीख एआरओ मंडी 01 फरवरी 2023, अग्निवीर टीडीएन 10वीं रोल नंबर 225002 से 225008 अभ्यर्थियों की संख्या 4 रिपोर्टिंग तारीख 1 फरवरी 2023, अग्निवीर टीडीएन 8वीं रोल नंबर 250002 अभ्यर्थियों की संख्या 1 रिपोर्टिंग तारीख 1 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 140001 से 140422 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 2 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 140424 से 140825 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 3 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 140848 से 141305 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 4 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 141309 से 141860 अभ्यर्थियों की संख्या 69 रिपोर्टिंग तारीख 6 फरवरी 2023 को पूर्व दस्तावेजीकरण के लिए रहेगी।