केलांग, 25 जनवरी : जिला लाहौल-स्पीति के केलांग मुख्यालय में गणतंत्र दिवस की परेड के लिए ग्राउंड को लोक निर्माण विभाग के कर्मियों द्वारा बर्फ हटाने का कार्य तीव्र गति से करवाया गया। मंगलवार सुबह से ही केलांग में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी रहा। बुधवार दोपहर तक जिला मुख्यालय में 40 सेंटीमीटर के करीब हिमपात दर्ज किया गया है।
जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन को नेशनल हाईवे 03 को क्लियर करने के आदेश जारी कर दिए गए है। ताकि 4 वाई 4 वाहनों की आपातकालीन स्थिति में आवाजाही सुचारू रूप से हो सके। मौसम अनुकूल रहा तो आज शाम तक अटल टनल रोहतांग से सड़क मार्ग बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Leave a Reply