06 जनवरी को सोलन के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

सोलन, 04 जनवरी : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र कथेड़ के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमंडल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

demo pic

उन्होंने बताया कि माल रोड़, अप्पर बाज़ार, पुराना उपायुक्त कार्यालय, आनंद परिसर, न्यायालय परिसर, लोक निर्माण विभाग कालोनी, क्लीन, सन्नी साईड, विवांता माॅल, चिल्ड्रन पार्क, पुस्कालय, ज़ोनल अस्पताल, अस्पताल सड़क, फोरेस्ट रोड, जौंणाजी, शिल्ली, अश्वनी खड्ड, धमकड़ी, फसकाना, हार्ट, ब्रुररी, सलोगड़ा, मनसर, गलोथ, गण की सेर, कोधारी, कोठी, कथोग, बजरोल, नादोह, शामती, डमरोग, ऑफिसर कालोनी, कोटलानाला, कथेड़, लघु सचिवालय, लक्कड़ बाजार, गंज बाजार, शिल्ली रोड, उपायुक्त निवास में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि मोहन कालोनी, मधुवन कालोनी, हरि मंदिर क्षेत्र, राजगढ़ रोड, एम.सी क्षेत्र, रेनाॅल्ट शोरूम तथा आस-पास के क्षेत्र, चैक बाजार, सर्कुलर रोड़, धोबीघाट, आई.टी.आई, पुराना बस स्टैण्ड, सैंट लुक्स,  अंबुशा होटल, चैसटर हिल्स, अमित अपार्टमेंट, सुंदर सिनेमा, ड्रिग्री काॅलेज, ठोडो मैदान, खनोग, मतयूल, खलिफा लोज़, जे.बी.टी रोड़, सूर्य विहार, तहसील, टैंक रोड़, खुंडीधार, साइअन्टिस्ट कालोनी, नया बस स्टैण्ड, पुसिल लाईन, सब्जी मण्डी तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अतिरिक्त चम्बाघाट चैक, बसाल रोड़, कथेड, गुगाघाट, हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र बसाल, खडयाल, डांगरी, शिरी, धाला, पट्टी, दयोली की सेर, गारा, पोकन, बारन, धरोट, सलूमना, सूर्य किरण, फोरेस्ट कालोनी, करोल विहार, डीआईसी कालोनी, मेहर सिंह कालोनी, बेर की सेर, जरोह, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, कोर्नाक होटल तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि यह विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक के बीच आवश्यकतानुसार समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *