द प्लेनेट स्किल के तहत महाविद्यालय नाहन में औद्योगिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 नाहन, 30 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र एचपीसीईडी द्वारा प्रायोजित औद्योगिक जागरूकता कार्यक्रम आईएपी /औद्योगिक उद्यमिता कार्यक्रम (आईईपी) द प्लेनेट स्किल डेवलपमेंट मिशन, पांवटा साहिब द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, नाहन में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिनिधिमंडल विजय कौशल, आर्थिक सलाहकार, मनीष मांगटा, विस्तार अधिकारी जिला उद्योग केंद्र, सिरमौर, तथा विशाल तोमर प्रबंधक एचपी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अनिल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीपीएसडीएम, प्रेम राज भारद्वाज वाइस प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कमल डोगरा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य नाहन आदि लोग विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

 विजय कौशल ने स्टार्टअप योजना के तहत नई उद्यमिता के विकास के लिए राज्य सरकार की योजना मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना (एमएमएसवाई) एवं केंद्र सरकार व् द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना पीएमईजीपी के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य और राष्ट्रीय निर्माण में इन योजनाओ से बहुत बड़ी भूमिका है। मनीष मांगटा ने योजनाओं के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट्स कवर, प्लानिंग की क्या भूमिका होती है, इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।  

वहीं, अनिल कुमार ने छात्र जीवन में उद्यमिता के प्रति जागरूकता कैसे पैदा की जा सकती है, और भविष्य में उद्यम शुरू करने के लिए जागरूक होने फायदे क्या हैं इसके बारे में विस्तार से बताया। विशाल तोमर ने उद्यमिता विकास में बैंक के योगदान और बैंक के दिशा-निर्देशों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य प्रेम भारद्वाज द्वारा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की क्या भूमिका है, एवं नए युवाओं को उद्यमिता/रोजगार के प्रति कैसे जागरूक किया जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *