शिमला, 26 दिसंबर : गुरु गोविंद सिंह के मासूम बच्चों की महान शहादत की याद में उमंग फाउंडेशन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टूटू ने संयुक्त रूप से वीर बालक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत विद्यार्थियों को रक्तदान एवं वीर बालक दिवस के बारे में जागरूक भी किया गया।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि पद्मश्री से सम्मानित डॉ. ओमेश भारती मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. रशिमा राणा ने की। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पद्मश्री डॉक्टर भारती और डॉ. रशिमा राणा ने स्वयं खून दान करके किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्कूल के बच्चों को ईमानदारी से पढ़ाई करने और अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। एक ही परिवार के चार सदस्यों- अनीता शर्मा, सिद्धार्थ लखनपाल गौतमी और कार्तिकेय लखनपाल ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में टूटू वार्ड के पार्षद दिवाकर दत्त शर्मा, स्कूल के कुछ शिक्षक और उमंग फाउंडेशन से जुड़े हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थी भी शामिल थे
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने स्कूल के विद्यार्थियों और एनएसएस के स्वयंसेवकों को गुरु गोविंद सिंह के मासूम पुत्रों साहिबज़ादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह को मुगलों द्वारा दीवार में जिंदा चुनवा दिए जाने के घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित किया। शिविर में 20 लोगों ने खून दान किया।
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम ने डॉक्टर मेघना के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया। रक्तदान शिविर के संचालन में उमंग फाउंडेशन के मुकेश कुमार, अंजना ठाकुर, नरेश कुमार, अभिषेक भागड़ा मीनाक्षी शबाब, रोहित दुगलेट, मीनाक्षी शबाब, नीलम ठाकुर और सतीश तोमर ने सहयोग दिया।