किन्नौर : सुशासन सप्ताह-प्रशासन की ओर कार्यक्रम के तहत पौंडा में किया शिविर का आयोजन 

किन्नौर, 25 दिसंबर : सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला किन्नौर के पौंडा में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। उपमंडल दण्डाधिकारी निचार बिमला वर्मा ने जनप्रतिनिधियों तथा लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की और उनका मौके पर निपटारा किया।

बिमला वर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत निचार उपमंडल के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है, और उनका मौके पर निपटारा भी किया जा रहा है। शिविर में आए लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, तथा उन्हें जागरूक किया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन सेवाओं जैसे परिवहन सेवा, आरएमएस व इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल आदि की जानकारी दी गई।

इस मौके पर कानूनगो पुरषोत्तम, एसडीके शशि कुमार, नागेन्द्र, सतीश कुमार, कृपा राम, बलबीर नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत पौंडा अमिताभ, प्रधान बरी पंचायत छूनीत डोलमा, उपप्रधान सुंगरा अजय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *