प्रदेशभर में 17 कॉलेजों के 100 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ी ले रहे भाग
सुंदरनगर, 23 दिसंबर : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वाधान में इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता का आगाज गायत्री कॉलेज कांगू के सौजन्य से बीबीएमबी सुंदरनगर के खेल मैदान कॉलोनी में किया गया। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर ने प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक और आयोजक लोकेश शर्मा ने सोहन लाल ठाकुर को शाल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बता दें कि इंटर कॉलेज विश्व प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 17 कॉलेजों के 100 से अधिक महिला व पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर सोहन लाल ठाकुर ने खिलाड़ी को खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि आज का युवा नशे की जद में आ रहा है और उससे बचने का एक ही उपाय खेल है। उन्होंने कहा कि वुशू खेल प्रदेश में बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। और सरकार भी आने वाले समय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहेगी। वही कॉलेज प्रबंधक पंकज सोनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार इंटर कॉलेज बूशु प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।