नाहन, 20 दिसम्बर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएस.,एसवी.एण्ड एसीबी सिरमौर ने बताया कि पुलिस विभाग के पांच अनुपयोगी (अनसर्विसेबल) कंप्यूटरों की नीलामी 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे की पीएस., एस.वी एण्ड एसीबी. नजदीक आईपीएच सर्कल कार्यालय में की जाएगी।
उन्होंने सभी इच्छुक लोगों से समय पर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है।