NYK किन्नौर ने आयोजित की खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता

युवा मंडल बरी ने मारी वॉलीबॉल में बाजी
 

किन्नौर,19 दिसंबर : नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर के सौजन्य से खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ पाठशाला सुंगरा के प्रांगण में किया गया।  प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी, 400 मीटर व 100 मीटर दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि देवराज नेगी व लायक राम नेगी ने शिरकत की। प्रतियोगिता में लगभग 160 युवाओं ने भाग लिया।

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन हमारे जिला के ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करते हैं। इन आयोजनों से उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। दूसरी खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 व 22 दिसंबर को किया जाना है। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पर एनवाई स्पोर्ट्स क्लब बरी, तथा जीएचएस क्लब बरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

    बैडमिंटन में प्रथम स्थान अनुराग व दीपक की जोड़ी ने तथा द्वितीय स्थान संजू व अभिषेक की जोड़ी ने प्राप्त किया। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महिला मण्डल भाबानगर व द्वितीय स्थान महिला मण्डल सुंगरा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुराग,  द्वितीय स्थान अभिषेक व तृतीय स्थान अरुण नेगी ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सनी, द्वितीय स्थान दीपक व तृतीय स्थान अनुज ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में महिला मंडलों के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान अनीता महिला मंडल भाबानगर व द्वितीय स्थान मनू महिला मंडल सुंगरा ने प्राप्त किया। 

  इस प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय ग्राम पंचायत सुंगरा के प्रधान राकेश नेगी व बीडीसी सदस्य हरीश नेगी ने शिरकत की और विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजन में युवा मंडल सुंगरा और स्वयंसेवक दर्शन सिंह की भूमिका अहम रही।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *