कैरियर काउंसलिंग के लिए अभिलाषी ग्रुप का 19 दिसंबर से जागरूकता अभियान शुरू 

नेरचौक, 18 दिसंबर : कैरियर काउंसलिंग के लिए अभिलाषी ग्रुप का जागरूकता अभियान प्रदेश भर में सोमवार से शुरू हो जाएगा । जागरूकता अभियान की शुरुआत के लिए अभिलाषी ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरके अभिलाषी ने रविवार को अभिलाषी ग्रुप की पत्रिका अभिलाषी दर्पण के नए अंक का नेरचौक में विमोचन किया।

डॉ. अभिलाषी ने बताया कि पिछले 22 सालों से अभिलाषी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन और अभिलाषी यूनिवर्सिटी के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को बेहतर सुविधाओं के साथ क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराई जा रही है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में अभिलाषी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन और अभिलाषी यूनिवर्सिटी में 60 के करीब कोर्स चलाए जा रहे हैं। डॉ अभिलाषी ने बताया कि अभिलाषी दर्पण में वर्तमान में चलाए जा रहे और भविष्य में चलाए जाने वाले कोर्सों, छात्रों के लिए मुहैया सुविधाओं और फीस स्ट्रक्चर आदि का पूरा विवरण दिया गया है।

 उन्होंने बताया कि अभिलाषी ग्रुप की टीमें अभिलाषी दर्पण के साथ प्रदेश भर में युवाओं से संपर्क करेगी, और कैरियर को लेकर युवाओं का मार्गदर्शन करेगी। इस मौके पर अभिलाषी ग्रुप के एमडी डॉ. ललित अभिलाषी, सचिव नरेंद्र कुमार, और अभिलाषी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एडमिशन एंड प्लेसमेंट डा. शैंपी दुग्गल आदि लोग मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *