केलांग, 17 दिसंबर : अनुसूचित जनजातिय और अन्य परंपरागत वन निवासी वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत जिला लाहौल स्पीति के हित धारकों आवास हेतु 29 पट्टे जारी किए गए हैं। उपायुक्त लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि जिला स्तरीय वन अधिकार समिति द्वारा लाहौल उपमंडल के लिए 22 तथा उदयपुर उपमंडल के तहत 7 पट्टे जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 3 लंबित मामलों को जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत हित धारकों को पट्टे जारी कर दिए जाएंगे।