केलांग,15 दिसंबर : जिला लाहौल स्पीति में सतत विकास लक्ष्यों व वित्तीय वर्ष 2023 -24 की ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने सम्बन्धी कार्य योजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद लाहौल स्पीति एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना लाहौल डॉ. रोहित शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में की ।
डॉ. रोहित ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति के लिए वित्तीय वर्ष 2030 तक निर्धारित लक्ष्यों को लेकर का ग्राम पंचायतों में सतत विकास हेतु कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें मुख्य रूप से सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के 9 थीम जिसमें गरीबी मुक्त, आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितेषी पंचायत जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा गांव,सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासित गांव, महिला हितेषी गांव के अतिरिक्त राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के बारे में नोडल विभाग व सहयोगी विभाग के अधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई गयी।
डॉ. रोहित शर्मा ने इन योजनाओं से संबंधित जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारी समन्वय व सहयोग से प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं | ताकि आम जनमानस को इन योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सतत विकास के लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक प्राप्त करने के लिए विभागों के बीच सामंजस्य स्थापित करना व महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए विभागों के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी ।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) व्यापक स्तर पर होनी चाहिए। समुदाय विशेषकर ग्राम सभा को शामिल करने वाली भागीदारी प्रक्रिया पर आधारित होनी चाहिए व सभी केंद्रीय मंत्रालयों संबंधित विभागों की योजनाओं के साथ भी अभिसरित होगी | लिहाजा अधिकारी इन कार्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएं ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणजीत वेद,डा गणेश उप निदेशक पशुपालन विभाग, संजय कुमार जिला पंचायत अधिकारी जिला सांख्यिकी अधिकारी जर्म सिंह,डा विवेक गुलेरिया खंड विकास अधिकारी,खुशविन्दर ठाकुर बाल विकास परियोजना अधिकारी , हंस राज सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग डा चौधरी राम जिला कृषि अधिकारी जर्म सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।