ऊना, 05 दिसंबर : सदर थाना ऊना के तहत पनोह में सड़क किनारे पैदल जा रहे एक वृद्ध को स्कूटी ने टक्कर मार दी। स्कूटी की टक्कर से वृद्ध व्यक्ति जख्मी हुआ है। घायल वृद्ध को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम को बरयाम दत्त निवासी पनोह सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान एक स्कूटी ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल बरयाम दत्त को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया।
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply