धर्मशाला, 30 नवम्बर : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) रोहित राठौर ने धर्मशाला में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वेक्टा भी इस दौरान उनके साथ उपस्थित रहीं।
रोहित राठौर ने बताया कि विधानसभा चुनावों के बाद जिले में मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। सभी स्ट्रांग रूम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से लैस हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित कर 24 घंटे ईवीएम की निगरानी की जा रही है।
Leave a Reply