सोलन, 29 नवंबर : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र गांधीग्राम के रखरखाव के दृष्टिगत 30 नवम्बर, 2022 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक गांव कुमारहट्टी, कुमारहट्टी मार्केट नाहन रोड़ के कुछ हिस्से, नज़दीक मिस्टी मेडम्स, एमईएस कालोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।यह जानकारी विद्युत उपमंडल परवाणू के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विकास गुप्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।
Leave a Reply