घुमारवीं डिग्री कॉलेज में EVM मशीन को दी थ्री लेयर सुरक्षा

घुमारवीं, 21 नवंबर :  विधानसभा क्षेत्र के तहत डिग्री कॉलेज घुमारवीं में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है। स्ट्रांग रूम के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में सुरक्षाबलों के जवान तैनात हैं। यह जानकारी उप मंडलाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी राजीव ठाकुर ने दी। 

उन्होंने बताया कि घुमारवीं कॉलेज में बने इस स्ट्रांग रूम को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार बनाया गया है। मतदान में प्रयोग की गई ईवीएम और वीवीपैट मशीने स्ट्रांग रूम में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम के त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के सबसे अंदरूनी घेरे में बीएसएफ के जवान जबकि दूसरे घेरे में हिमाचल आर्म्ड फोर्स के जवान और सबसे बाहरी घेरे में स्थानीय पुलिस के जवान 24 घंटे तैनात किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त सीसीटीवी से स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्ट्रांग रूम एरिया में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है, जिसमें 24 घंटे राजपत्रित अधिकारी की तैनाती की गई है। 

  उन्होंने बताया कि उपायुक्त बिलासपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक लगातार सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों को पहले ही सूचित किया गया कि अगर सुरक्षा के कड़े पहरे के बीच किसी राजनीतिक दल को ईवीएम की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का कोई संदेह हो तो वह स्ट्रांग रूम के बाहर अपना एजेंट भी रख सकता है, ताकि वह ईवीएम की सुरक्षा के लिए पूरी तरह आश्वस्त रहें।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *