सोलन में बैलेट पेपर से अब तक 2942 मतदाताओं ने डाले डाक मतपत्र 

सोलन, 08 नवंबर :  ज़िला सोलन में बैलेट पेपर वोटिंग के माध्यम से अब तक 2942 मतदाताओं ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग किया है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्ता सोलन कृतिका कुलहरी ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक 2942 व्यक्तियों ने बैलेट पेपर से अपना मतदान दिया। जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 1626 मतदाताओं, 318 दिव्यांग तथा 998 पोलिंग स्टाफ व अवश्य सेवा में कार्यरत कर्मचारी मतदाता है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ज़िला में सोलन निर्वाचन क्षेत्र के 409 मतदाताओं ने मतदान दिया जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 341 मतदाता व 65 दिव्यांग, पोलिंग स्टॉफ के 81 मतदाताओं तथा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत 03 मतदाताओं ने मतदान किया, अर्की निर्वाचन क्षेत्र में 1217 मतदाताओं ने मतदान दिया। 

80 वर्ष के 785 मतदाताओं व 140 दिव्यांग मतदाताओं तथा 292 पोलिंग स्टॉफ, कसौली निर्वाचन क्षेत्र में 366 मतददाताओं ने मतदान दिया, जिसमें 80 वर्ष के 167 मतदाताओं व 46 दिव्यांग मतदाताओं तथा 153 पोलिंग स्टॉफ, दून निर्वाचन क्षेत्र में 381 मतदाताओं ने मतदान दिया। 

वहीं, 80 वर्ष के 163 मतदाताओं व 25 दिव्यांग मतदाताओं, 193 पोलिंग स्टॉफ, तथा नालागढ़ निर्वाचन क्षेत्र में 488 मतदाताओं ने मतदान दिया, जिसमें 80 वर्ष के 170 मतदाताओं व 42 दिव्यांग, 01 कर्मचारी (सर्विस वोटर) तथा 275 पोलिंग स्टॉफ मतदाताओं ने मतदान किया।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *