चैलचौक, 08 नवंबर : अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक में बी फार्मेसी और डीन फार्मेसी के नए छात्रों के वेलकम के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। चैलचौक में आयोजित फ्रेशर पार्टी में मृदुल कटोच, सानिया, ईशान मेहता, सोनम, विकास, जया भारती, पंकज और वर्षा को मिस तथा मिस्टर फ्रेशर और मिस तथा मिस्टर पर्सनेलिटी चुना गया।
अभिलाषी एजूकेशन सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन डॉ. प्रोमिला अभिलाषी ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने नए छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने अभिलाषी यूनिवर्सिटी को चुनने के लिए छात्रों तथा उनके अभिभावकों का आभार जताया।
द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने फ्रेशर पार्टी की मेजबानी करते हुए नए छात्रों का तिलक लगाकर पार्टी में स्वागत किया। उन्हे शानदार टाइटल दिए तथा उनके स्वागत में सांस्कृतिक, मनोरंजक और शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां भी दी।
इससे पहले डीन फार्मेसी डा. अमित चौधरी ने मुख्य अतिथि समेत आए हुए मेहमानों का स्वागत तथा सम्मान किया। फार्मेसी के क्षेत्र को लेकर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ई. कपिल कपूर भी मौजूद रहे।
Leave a Reply