बिलासपुर, 28 अक्तूबर : जिला में नशे के तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए गठित की गई एसआइयू की टीम ने एक बार फिर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसआइयू की टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में डियारा सेक्टर में गश्त कर रही थी।
गश्त के दौरान एक व्यक्ति पुलिस की टीम को देखकर वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। इतने में उसने अपनी जेब से झाड़ियों में कुछ फेंक दिया जिसे पुलिस ने देख लिया। पुलिस ने जब उसे पकड़ कर भागने और फेंकी हुई वस्तु के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।
एसआइयू की टीम ने जब उसे चेक किया तो उसमें 1.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपित की पहचान सचिदानंद पुत्र प्रदीप कुमार गांव कोटला बाड़ी मझेड़वां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Leave a Reply