राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत छात्रों ने किया शैक्षिक भ्रमण

धर्मशाला, 25 अक्तूबर : समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत कांगड़ा ज़ोन के कांगड़ा, रैत, धर्मशाला एवं नगरोटा बगवां खंड से चयनित पांच स्कूलों के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण कर वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्रित की। 

समग्र शिक्षा जिला समन्वयक राष्ट्रीय अविष्कार अभियान सीमा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च पाठशाला चटैहड़, राजकीय उच्च पाठशाला कंड, राजकीय उच्च पाठशाला लदवाड़ा, राजकीय वष्ठि माध्यमिक पाठशाला सरोत्री तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कच्छयारी के कक्षा छठी से आठवीं तक के 25 छात्र-छात्राओं ने इस भ्रमण में भाग लिया। 

उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों ने सीएसआईआर, हिमाचल जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर एवं विज्ञान संग्रहालय का भ्रमण किया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ उनके अनुरक्षण शिक्षक भीम राज, वनिता, सुमन बाला, अनिल कुमार व राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।इस दौरान सीएसआईआर के प्रमुख वैज्ञानिक गिरीश नड्डा व उनके सहयोगी अधिकारी डॉ. रोहित जोशी एवं डॉ. विकास कुमार ने छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

छात्रों ने जैविक संवर्धन, सूखी वनस्पतियों का संग्रह, बांस कलाकृतियां, ट्यूलिप गार्डन, सेटेलाईट माडल तथा स्पेस रॉकेट के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थी बेहद प्रफुल्लित व उत्साहित दिखे तथा छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में यह शैक्षिक भ्रमण सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण के आयोजन व प्रबंधन में मुख्याध्यापिका ऐश्वर्या सम्बयाल की सराहनीय भूमिका रही।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *