शिमला,19 अक्तूबर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत चौथे दिन विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
डॉ.कुलदीप सिंह अत्री सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डाइट सोलन अनीता अत्री मुख्य अध्यापिका राजकीय उच्च विद्यालय ददास द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को एनएसएस के महत्व बारे जानकारी दी गई। छात्रों को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता सूंटा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि एनएसएस के माध्यम से जहां बच्चों में समाज सेवा की भावना जागृत होती है वहीं पर बच्चों में प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व व परस्पर सहयोग की भावना उत्पन्न होती है, जोकि बच्चों के जीवन लक्ष्य को हासिल करने में कारगर सिद्ध होती है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी संजीव सूद व स्नेह लता नेगी भी मौजूद रहे।