क्षेत्र की 15 पंचायतों के लोगों को मिलेगी सुविधा
चंबा,19 अगस्त : विधायक पवन नैय्यर ने साहो क्षेत्र के मरैडी स्थित जल शक्ति उपमंडल कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साहो क्षेत्र की जनता की जल शक्ति उपमंडल खोलने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी जिसे पूरा किया गया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साहो में जल शक्ति उपमंडल खोलने की घोषणा की थी उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस कार्य के लिए धन्यवाद किया और स्थानीय जनता को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व साहो में जलशक्ति मंडल न होने से आम जनमानस को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता था और विभागीय संबंधी कार्यों के लिए मंडल चंबा और उपमंडल उदयपुर जाना पड़ता था परंतु अब ग्राम पंचायत सुंगल,वरौर,केला,चंबी,गगरोथा,सिल्लाघ्राट,जडेरा,प्लयुर,कुरैना पदर,परौथा,रजिन्डू,अटलुंई,कीडी,और पलुंई की समस्त जनता को विभागीय संबंधी सुविधाएं घर द्वार पर ही उपलब्ध होंगी।
विधायक पवन नैयर ने जल जीवन मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिला के हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाकर एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया है। प्रदेश का आकांक्षी जिला चंबा देश का 100वां ‘हर घर जल’ जिला बना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में विकासात्मक कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सड़कों व पुलों का निर्माण कार्य को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, जिला के दूर-दराज के गांव को संपर्क सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया और उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण विकासात्मक योजनाओं को लोगों के घर द्वार पहुंचाएं ताकि इन महत्वाकांक्षी योजनाओं से कोई अछूता ना रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य,शिक्षा व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को गुणात्मक एवं सर्व सुलभ बनाने के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की है जिस पर प्राथमिकता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। विधायक ने ग्राम पंचायत वरौर के मरैडी गावों में खेल मैदान बनवाने का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान चंबा रंगदर्शन चंबा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन मिशन पर आधारित विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।इस अवसर पर पूर्व मंत्री पंजाब सरकार तीक्ष्ण सूद, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष गुरुदेव सिंह,जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष सीमा कश्यप, पार्षद तीर्थ सिंह, निशा बिडयाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर,अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राजेंद्र ठाकुर अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग पवन शर्मा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग जितेंद्र ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत विभाग राज शर्मा, विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।