सोलन, 04 जुलाई : छठी कक्षा से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को डाक टिकट संग्रहण के शौक उत्पन्न करने के उद्देश्य से भारतीय डाक विभाग ने दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत बिती कक्षा में अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके लिए 18 अगस्त से पहले डाक विभाग को आवेदन करना होगा।
डाक अधिकारियों द्वारा स्कूल स्तर पर एक फिलाटेली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता चार सितम्बर को आयोजित करवाई जाएगी। इसमें सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन किया जाएगा। 15 अक्टूबर तक अंतिम प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों को एक फिलाटेली प्रोजेक्ट डाक विभाग को प्रस्तुत करना होगा। इसमें से चयनित अभ्यर्थियों को प्रति वर्ष इस योजना के अंतर्गत 6 हजार रुपये की स्कॉलरशिप विभाग द्वारा दी जाएगी।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए अधीक्षक डाक मंडल रतन चंद शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत विभाग ने डाक टिकट संग्रहण की हॉबी बच्चों में उत्पन्न हों। इसके लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि पहले दौर में बच्चों को लिखित क्विज कंपटीशन में भाग लेना होगा। वहीं दूसरे दौर में डाक टिकट पर एक प्रोजेक्ट बनाना होगा। इस प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ छठी से नौवीं कक्षा के बच्चों को 6 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रतिमाह दी जाएगी।