सोलन, 19 जून : राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2022 के अवसर पर ज़िला प्रशासन के सौजन्य से 25 जून, 2022 को प्रातः 08.00 बजे पशु प्रदर्शनी (काओ शो) का आयोजन नजदीक सब्जी मण्डी बाई पास कथैड़ सोलन में किया जाएगा। जिसमें ज़िला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में पाले जा रहे देशी व संकर नस्ल के गऊवंश पशुओं के साथ पशु पालक भाग ले सकते है। यह जानकारी उप निदेशक पशु पालन सोलन डॉ. बीबी गुप्ता ने दी।
डॉ. बीबी गुप्ता ने कहा कि पशु प्रदर्शनी प्रातः 08.00 बजे प्रारम्भ हो जाएगी। इसके अतिरिक्त पशु पालक अपने स्थानीय पशु चिकित्सालय अथवा बहुआयामी पशु चिकित्सालय कोटला नाला सोलन में किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 09.30 बजे से सांय 04.00 बजे तक पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पशु प्रदर्शनी में गऊयों को नस्ल के आधार पर आंका जाएगा जिसमें प्रत्येक नस्ल की गऊ को तीन श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशी 5100, 3100 व 2100 रुपये नगद इनाम दिए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त सभी विजेताओं को स्मारिकाएं तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र तथा प्रतिभागी गऊयों को 25 किलो फीड, डेंडी ब्रश, मुर्क, स्मृति चिन्ह व अन्य आकर्षक ईनाम तथा लाने और ले जाने का खर्चा इत्यादि दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रतिभागी की गऊ वाहन से चढ़ाने व उतारने की उचित व्यवस्था, शैड में बांधने, हरा चारा व पानी की उचित व्यवस्था प्रदान की जाएगी। उन्होंने ज़िला के समस्त पशु पालकों से अपील कि है कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के अवसर पर पशु प्रर्दशनी में अपने गोवंश प्रजाती के पशुओं सहित भाग लेकर गऊ प्रर्दशनी की शोभा बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01792-221647, 264077, 275094 तथा 273007 पर सम्पर्क कर सकते है।