पालमपुर, 27 मई : शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय पालमपुर में प्राध्यापकों द्वारा 7वें वेतनमान को लागू करने के लिए वीरवार को करीब एक घंटे का धरना प्रदर्शन किया गया।
शिक्षकों में महाविद्यालय शिक्षकों को सातवां वेतनमान लागू न करने से भारी रोष है जिसके लिए शिक्षक लगातार संघर्ष कर रहे हैं। शिक्षक यूजीसी पे स्केल अविलंब लागू करने की मांग कर रहे हैं जो कि जनवरी-2016 से देय है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापकों ने यूजीसी स्केल लागू न करने के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैये के प्रति खेद व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ. अश्विनी पाराशर, डॉ. सुजीत कुमार सरोच, डॉ. संजीव कुमार , प्रो पंकज सूद, प्रो अरुण चंद्र, प्रो संजय गुप्ता, डॉ. राजेश चौधरी, प्रो. कल्पना ऋषि, डॉ. आ एस चंदेल, प्रो अलका वत्स, डॉ. अजय ठाकुर, प्रो निवेदिता परमार, डॉ अनीता सरोच, प्रो राकेश चंदेल, प्रो. धनवीर सिंह, डॉ. सुमन कुमार सच्चर, डॉ. आरएस गुलेरिया, डॉ शैलजा वासुदेव, डॉ. दीप कुमार ,प्रो राजेश कुमार, प्रो विपन कुमार,
डॉ. स्वाति महाजन, प्रो राजीव भूरिया,प्रो. रेणु डोगरा ,प्रो राकेश कुमार पुष्प, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. सीमा कुमारी, प्रो. अंजलि सैनी , प्रो. विकास कलोत्रा, प्रो. अनुराधा शर्मा, प्रो. अनिल कुमार ,प्रो. निशा चंदेल, डॉ. आशु फुल, डॉ. इंदर कुमार, प्रो. तरसेम कुमार, प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो. रानी नरियाल , प्रो. नितिका शर्मा, प्रो. नेम राज, प्रो. मयंक राणा , प्रो. साहिल व प्रो. सीमा शामिल हुए।