22वें स्थापना दिवस पर नेरचौक अभिलाषी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ  

नेरचौक, 21 मई : अभिलाषी शिक्षा समिति का 22वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नेरचौक कैंपस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अभिलाषी ग्रुप के फाउंडर अध्यक्ष स्वर्गीय तुलसी राम अभिलाषी की धर्मपत्नी कैलाशी अभिलाषी ने किया। यहां एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. आरके अभिलाषी ने किया। 

रक्तदान शिविर में अभिलाषी गुप की मैनेजमेंट व स्टाफ के सदस्यों और छात्रों ने 76 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में डॉ. अभिलाषी ने कहा कि अभिलाषी ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में एक छोटे से कोचिंग सेंटर से शुरुआत करके अपनी यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया है। 

उन्होने कहा कि अभिलाषी शिक्षा समिति का जब गठन किया गया था तो एक ही सोच थी कि प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में ही क्वालिटी एजुकेशन मुहैया हो और उन्हे शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े। डॉ. अभिलाषी ने कहा कि आज अभिलाषी ग्रुप के संस्थानो और अभिलाषी यूनिवर्सिटी में 60 से ज्यादा कोर्स चलाए जा रहे हैं और यहां स्कूली शिक्षा से लेकर पीएचडी तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

उन्होने कहा कि छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन के साथ उनके लिए रोजगार के साधनों की भी व्यवस्था की जाती है। डॉ. अभिलाषी ने कहा कि अभिलाषी  ग्रुप सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ भाग लेता है।  इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।

कार्यक्रम में अभिलाषी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्य डॉ. नर्बदा, अभिलाषी ग्रुप के सचिव नरेंद्र कुमार, जीनियस स्कूल के प्रबंधक ईं. सचिन राघव, इं प्रियंका, संस्थान की उपप्रधानाचार्य सपना गोयल, अभिलाषी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य प्रो. दीपक शांडिल्य और नेरचौक मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. रिचा गुप्ता, ड़ॉ. सार्थक एवं उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *