डाक विभाग ने की योगकार्यशाला, 368 कार्यालयों में 998 ने सीखी योग क्रियाएं 

धर्मशाला, 26 अप्रैल: अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल सुरेन्द्र पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण स्टेडियम, धर्मशाला में योगा पूर्वाभ्यास के रूप में विशेष कार्यक्रम के दौरान योग क्रियाओं तथा योग की महत्ता के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

योग दिवस के पूर्वाभ्यास के लिए प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक धर्मशाला डाक मण्डल के सभी कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों द्वारा आनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से दिल्ली से आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम में भाग लिया गया।
इस आयोजित योग कार्यशाला का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से श्री अश्वनी वैष्णव, माननीय संचार, रेलवे, इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्राद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार तथा देवु सिंह चौहान, संचार राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से किया गया। धर्मशाला डाक मण्डल के सभी कार्यालयों तथा भारतीय खेल प्राधिकरण स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों तथा समाज के गणमान्य व्यक्तियों को सीधे रूप से दिल्ली से प्रसारित हुए। 

आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए धर्मशाला डाक मण्डल के अधीक्षक सुरिंद्र पाल शर्मा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में योग का महत्व प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में काफी अधिक बढ़ गया है। योग से जुड़कर प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को शारीरिक तथा मानसिक रूप से निरोगी तथा बलवान बना सकता है। धर्मशाला डाक मण्डल के 368 कार्यालय में कार्यरत लगभग 998 कर्मचारियों द्वारा इस कार्यशाला में भाग लिया गया। कार्यशाला के दौरान अश्वनी वैष्णव, माननीय संचार, रेलवे, इलैक्ट्रॉनिक्स और सुचना प्रोधोगिकी मंत्री, भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जुड़े लोगो से सीधा संवाद भी किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में डाक अधीक्षक सुरेंद्र पाल शर्मा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों तथा गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 21 जून 2022 को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के दौरान भी डाक विभाग द्वारा इसी उत्साह तथा उमंग के साथ योग प्रसार व प्रचार के लिए कार्य किया जाएगा।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *