कागड़ा / आशीष शर्मा : विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण प्रदेश सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता है, और महिला विकास एवं उत्थान को कई योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष, सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की नवनिर्मित पंचायत कुहाणा में मुख्यमंत्री राहत कोष से 14 लाभार्थियों को राहत राशि वितरण के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
परमार ने कहा कि महिला कल्याण सरकार की प्राथमिकता है और पूर्व तथा वर्तमान में सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसे 50 प्रतिशत किया और करवाचौथ, भाई दूज तथा रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में 50 प्रतिशत किराये में छूट का प्रावधान कर दिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार और खरीददार उपलब्ध करवाने के लिये सुलाह हलके में मई माह में सरस मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धीरा सुलाह निर्वाचन क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। उन्होंने कहा कि धीरा मुख्यालय को जोड़ने वाली परौर से पुड़वा मुख्य सड़क को डबल लेन करने पर 21 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि धीरा में फायर ब्रिगेड कार्यालय दिया गया है। सभी कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने के लिये 11 करोड़ से मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य जारी है और सिविल अस्पताल धीरा को 50 विस्तरों में स्तरोन्नत कर साढ़े 5 करोड़ से अस्पताल का अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धीरा पुलिस चौकी को स्थायी चौकी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कुहाणा में पशुऔषधालय देने की घोषणा की और लिंक मार्ग सुनपुर का सर्वे विभाग को करने के आदेश दिए। उन्होंने धीमान बस्ती को भी प्राथमिकता पर सम्पर्क सड़क से जोड़ने का आश्वासन दिया। उन्होंने पंचायत की सभी मांगों को चरणबद्ध पूरा करने का आश्वासन दिया। इससे पहले विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने महावीर जयंती के अवसर पर खरोठ में महावीर बजरंगबली की मूर्तिस्थापन कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेश कुमार, एसडीओ अनूप सूद और नीरज कुमार, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे