कांगड़ा, 17 अप्रैल : विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने तीन दिवसीय भेडू मेला के समापन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की, और दंगल का आनंद लिया। विपिन परमार ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे के प्रतीक हैं, जो हमारे बुजुर्गों द्वारा संजोयी संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इनके आयोजनों से ही अगली पीढ़ी को भी हमारी समृद्ध संस्कृति का ज्ञान होता है।उन्होंने कहा कि भेडू महादेव का अपना ऐतिहासिक और गौरवमयी महत्व है। यहां प्रदेश भर से लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं। उन्होंने कहा कि बैसाखी के अवसर पर आरम्भ होने वाले इस मेले में इलाके के लोग साथ बहती न्यूगल नदी में रैली विसर्जित करने के भी आते हैं।
उन्होंने कहा कि भेडू महादेव मंदिर पर लाखों लोगों की आस्था है और मंदिर परिसर और अधिक सुंदर हो उसके लिए उन्होंने पहले भी राशि उपलब्ध करवाई। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए अतिरिक्त 4 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने मेला कमेटी को भी 31 हजार रुपये देने की घोषणा की।