धर्मशाला,12 अप्रैल : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा देशभर में बैंक का 128 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर धर्मशाला मण्डल के मण्डल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार व सभी स्टाफ सदस्यों ने मण्डल कार्यालय के सभागार में पंजाब नेशनल बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि लाला लाजपत राय ने जिस पहले स्वदेशी बैंक की स्थापना की थी, वह आज पूरे भारत वर्ष में अपनी शाखाओं का जाल फैला चुका है। उस समय का यह छोटा सा पौधा आज एक विशालकाय वट वृक्ष का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि हम सभी वरिष्ठ स्टाफ सदस्यों ने बैंक को इस मुकाम पर पहुंचाया है। अब नई पीढ़ी का दायित्व है कि वह इस बैंक की आन-बान-शान को कम न होने दें। आज के समय में पंजाब नैशनल बैंक ग्राहकों को हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहा है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक आज देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसके लगभग 36407 डीलिवरी चैनल है। इसकी 10264 घरेलू शाखाएं और 2 अंतर्राष्ट्रीय शाखाएं हैं। उन्होंने बताया कि बैंक के लगभग 13400 एटीएम और 12741 ग्राहक सेवा केन्द्र स्थापित हैं। बैंक का कुल व्यवसाय 1882623 करोड़ है। पंजाब नैशनल बैंक ने किसान व बेरोजगार युवाओं के लिए विशेष ऋण अभियान आरम्भ किया है।