कांगड़ा ,12 अप्रैल : उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा के राजकीय प्राथमिक और एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पोलिसी-2020 के नियम-7 के अंतर्गत पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया मासिक मानदेय 5625 रुपए शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिए आरम्भ हो गई है।
उन्होंने बताया कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर के पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिख कर सभी प्रमाण-पत्रों/दस्तावेजों की स्वयं प्रमाणित फोटो कापी सहित व अपनी फोटो लगाकर 13 अप्रैल, 2022 से 27 अप्रैल, 2022 सायं 5 बजे तक सम्बन्धित प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने बताया 10 मई, 2022 तक आवेदन-पत्रों की छंटनी की जाएगी और 31 मई, 2022 तक भर्ती प्रक्रिया को सम्पूर्ण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा इसके लिए शैक्षणिक योग्यता पांचवी या आठवीं पास है। आवेदक के पास स्कूल से दूरी के लिए पंचायत सचिव अथवा शहरी स्थानीय निकाय में सम्बन्धित कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी अपने वार्ड का प्रमाण-पत्र, जन्म तिथि/आयु प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, विधवा, अनाथ, विकलांग, अति निर्धन,
एकल नारी या उन अभ्यार्थियों के लिए जिनके परिवार ने स्कूल के लिए भूमि दान की है भूमि दान का प्रमाण-पत्र, अभ्यार्थी जिनके परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है का प्रमाण-पत्र, और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति/बीपीएल परिवार के आवेदकों के पास सम्बन्धित अधिकारी से जारी प्रमाण-पत्र दस्तावेजों के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।