कागड़ा / आशीष शर्मा : जिला कागड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। जिला पुलिस अधीक्षक डाक्टर ख़ुशहाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस का लगातार नशे के धर पकड़ जारी है। इसी कड़ी में ताजा मामला बैजनाथ थाना के अंतर्गत रिपोर्ट किया गया है।
बैजनाथ पुलिस एसआई हंसराज की अगुवाई में पंतेहड़ ताशी जोंग में नाके के दौरान पुलिस ने गाड़ी (HP65-9040 SWIFT DZIRE) चेकिंग की, जिसमे राम सिंह निवासी वरदाण तहसील पधर व गाड़ी मंडी के (32) वर्षीय व्यक्ति चला रहा था। परिचालक ने अपना नाम बबलू पुत्र हल्कू राम गांव वाइनाल डाकघर कयोग थाना द्रंग तहसील पधर जिसकी आयु 20 वर्ष बताई गयी। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मिलाप सिंह बताया, जिसकी आयु 50 वर्ष बताई गयी।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान परिचालक सीट के नीचे फर्श पर एक पिट्ठू बैग में 3.110 किलोग्राम चरस बरामद की। डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि इस सन्दर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।