धर्मशाला, 9 अप्रैल : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र में 234.24 करोड़. की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नागनी में जनसभा को संबोधित करते हुए नागनी-मरहून में बिजली बोर्ड का नया मंडल खोलने, नेगल खड़ पर पुल का निर्माण, सांबा में स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण, मेंझा में एशियाई विकास बैंक परियोजना के तहत नेचर पार्क विकसित करने, डूहक, द्रंग और ढाटी के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने की भी घोषणा की है।
सुलह में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना, और खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी का नया कार्यालय खोलना, महाराजा संसार चंद मेमोरियल राजकीय डिग्री कॉलेज सुलह में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करना, अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर सरकारी डिग्री कॉलेज नौरा का नामकरण करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए धीरा और थुरल में अस्थायी पुलिस चौकियां अब स्थायी होंगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़जामुला अब आदर्श आईटीआई होगा। अछरू दा भारो-चंबी-चीदान सड़क का नाम सूबेदार गेंदा राम चौधरी के नाम पर भी रखा जाएगा, जिन्होंने अपने प्रयासों से 18 किलोमीटर लंबी लिंक रोड का निर्माण किया था।
मुख्यमंत्री ने नागनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुलह खंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक बार में रु. 234 करोड़ से विकास कार्यों की सौगात दी गई है। उन्होंने 78.36 करोड़ की 26 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जिसमें मंगेहड़-पीरा रोड 1.97 करोड़ रुपये, भवारवा-हेंजा रोड 1.03 करोड़, दुहक-गरठूं रोड 2.05 करोड़, थुरल-भट्टी-लाहड़-पंघ रोड 2.19 करोड़ शामिल हैं। भवरना-थंडोल रोड 2.51 रुपये, धीरा-देवी टीला रोड 10.93 करोड़, फरेड़-थंबा रोड 3.68 करोड़, थुरल-चल्लाह रोड 9.45 करोड़, ठंडोल-ठंडोल वाया श्रीलंका रोड 1.09 करोड़ , सलोह-रायपुर सड़क 3.17 करोड़, सुलह-जज्जर-परौर सड़क पर नेगल खुद पुल 4.52 करोड़ रुपये, मेंझा- ऊपरी मेंझा सड़क का उन्नयन 2.06 करोड़, टाहल खड्ड पर पुल 2.72 करोड़ रुपये, सुक्कड़ खड्ड पर पुल 2.16 करोड़,
पारला खड्ड पर पुल 1.62 करोड़ रुपये, सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवरना के पास फुट ब्रिज 69 लाख रुपये, महाराजा संसार चंद मेमोरियल कॉलेज थुरल 5.18 करोड़ का कला खंड, विज्ञान खंड शासकीय डिग्री महाविद्यालय नौरा 5.02 करोड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक शाला देहान का अतिरिक्त प्रखंड 2.33 करोड़ रुपये, विज्ञान खण्ड का अतिरिक्त भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवराना 1.33 करोड़ रुपये, भडगवार, सिहोल, भवरना खास, अर्थ चंजेहर गांवों के लिए लिफ्ट जलापूर्ति योजना 3.95 करोड़ रुपये, कुरल, सिहोटा और मरहून पंचायतों के लिए लिफ्ट जलापूर्ति योजना 2.44 करोड़ रुपये रौड़ा धाट्टी और आसपास के गांवों के लिए लिफ्ट सिंचाई योजनाविद्यालय मरहून का अतिरिक्त ब्लॉक, 1.15 करोड़ रुपये शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कियारवां का अतिरिक्त ब्लॉक, रघुन में 11.79 करोड़ का आईटीआई भवन, मौल खुद पर 3.38 करोड़ का पुल, 3.76 करोड़ दुहक-टिकरी-राखा-धाबी रोड,
टहल खड्ड पर 6.71 करोड़ का पुल, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह में 6.02 करोड़ का आधुनिक पुस्तकालय भवन,. 8.50 करोड़ मिनी फॉरेंसिक लेबोरेटरी, 12.32 करोड़ रुपये बहुउदेश्यीय आउटडोर स्टेडियम, डरोह में 3.84 करोड़ आवासीय आवास, कांगेन, थंबू और आसपास के गांवों के लिए 33.59 करोड़ रुपये की लिफ्ट जलापूर्ति योजना, थुरल-भारत लिफ्ट जलापूर्ति योजना का 12.03 करोड़ रुपये का विस्तार, ननावां, काकरैन व पंतेहड़ पंचायतों के लिए 4.05 करोड़ की लिफ्ट जलापूर्ति योजना, 3.95 करोड़ झरेत, रघुन, पारौर खरेत जलापूर्ति वितरण योजना, रौड़ा पंचायत के लिए 1.52 करोड़ की लिफ्ट जलापूर्ति योजना, पटबोग और लिंझा के लिए 96 लाख लिफ्ट जलापूर्ति योजना,. जंगेहड़ मैले और मुंडी खास के लिए 85 लाख लिफ्ट की जलापूर्ति योजना,. घनेटा पंचायत के लिए 2.60 करोड़ का बाढ़ सुरक्षा कार्य, 1.61 करोड़ खैरा लिफ्ट सिंचाई योजना, रु. 1.41 करोड़ कथूल गुरुत्व सिंचाई योजना, 1.27 करोड़ बतुल गुरुत्व सिंचाई योजना, 92 लाख सनहूं लिफ्ट सिंचाई योजना एवं 90 लाख बुक कूहल बहाव सिंचाई योजना का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार, वर्तमान सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष करने को मंजूरी दी है। अब, सरकार द्वारा सभी जरूरतमंद और पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इसे घटाकर 60 वर्ष कर दिया गया है। हिमकेयर योजना स्वास्थ्य देखभाल में बहुत प्रभावी सहायक साबित हुई है। इसी तरह, सहारा योजना भी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए सहायक सिद्व हो रही है। योजना के तहत मरीज को हर महीने 3000 रुपये दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक सहारा योजना के तहत करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास में कर्मचारियों की भूमिका अहम रही है। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया है।
समारोह के दौरान प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 101000 का चेक भेंट किया। जबकि प्रिंसिपल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल डरोह 21 हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर सांसद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र किशन कपूर, विधायक बैजनाथ मुलख राज प्रेमी, नगरोटा के विधायक अरुण कुमार, जयसिंहपुर के विधायक रविंदर धीमान, ऊन महासंघ के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ राजीव भारद्वाज, पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा और दुलो राम, अध्यक्ष जिला परिषद रमेश बराड़, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण नाग व हरि दत्त शर्मा, उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक विश्व चक्षू भी मौजूद थे।