सुलह विधानसभा क्षेत्र की गढ़ जमूला ITI में 31 मार्च को लगेगा रोजगार मेला

पालमपुर, 31 मार्च  :  वीरवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमुला इंद्रपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एलिना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मोहाली के प्रतिनिधि यहां साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन करेंगे। यह जानकारी आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद धीमान ने दी।

उन्होंने बताया कि आईटीआई पास आउट युवा फिटर, टर्नर,  मैकेनिक,  एमएमबी, ड्रिलिंग मैन, सीट मैटेरियल मेन, सीएनसी वीएमसी ऑपरेटर, हेल्पर के साक्षात्कार होंगे। जिसमें दसवीं,  जमा दो व ग्रेजुएशन पास युवा इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है। 

चयनित युवाओं को मासिक वेतन 10000 से 15000 तक दिया जाएगा। आईटीआई के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि चयनित युवा कंपनी रोल पर रखे जाएंगे व नियमित होंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा 31 मार्च 2022 को अपने साथ शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा प्रमाण पत्र 10वीं,  जमा दो ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट फोटो लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गढ़ जमुला स्थित इंद्रपुरी में सुबह 9:30 बजे उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए युवा 78765 65347 पर संपर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *